https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

वक्फ बोर्ड की संपत्तियो की निगरानी हेतु तहसील व ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किए गए प्रभारी



कोतमा। वक्फ बोर्ड कमेटी के जिलाध्यक्ष नसीरूद्दीन चंदू ने बताया कि शुक्रवार को जिला वक्फ कमेटी की बैठक की गई, बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जिले के वक्फ बोर्ड की संपत्तियो की देख रेख व निगरानी के लिए तहसील व ब्लॉक स्तर पर सदस्यों को प्रभारी बनाया गया। जिसमें हाजी मो. हफिज कोतमा को गोविंदा लहसुई कैम्प, कोतमा बाजार, बनिया टोला, फुनगा, इस्लामगंज, इस्तियाक वारसी कोतमा को लहसुई गांव, निगवानी, सारगढ़, छतई एवं अनवर हुसैन फरीद खान अनूपपुर को अमलई, चचाई, मेडिय़ारास, अनूपपुर एवं वकील अहमद भालूमाड़ा को जमुना, बदरा, भालूमाड़ा एवं अबरार अहमद बिजुरी को राजनगर, बिजुरी एवं एजाज अहमद को वेंकटनगर, राजेन्द्रग्राम को जिले की वक्फ संपत्तियों की देख रेख करने के लिए प्रभारी नियुक्ति किया गया है एवं कोतमा बाजार मस्जिद के वक्फ  संपत्तियो का निरीक्षण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...