https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

९० किसानों को २३०१२५ रु. राशि किया भुगतान

विधायक ने प्रमाण पत्रों का वितरण

अनूपपुर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी.गुप्ता ने बताया कि दिसम्बर माह में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उपज का विक्रय करने वाले ९० किसानों को २३०१२५ रु. राशि का ऑनलाईन भुगतान किया गया है। स्वसहायता भवन में आयोजित कृषि महोत्सव में प्रतीकात्मक रूप से भावांतर राशि भुगतान के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। जिला स्तरीय कृषि महोत्सव में ग्राम बेलडोंगरी पुष्पराजगढ से आयी मुन्नी बाई को मक्के की फसल कृषि उपज मण्डी में बेचने पर २०३५५ रु.की भावांतर राशि प्रदान की गई। मुन्नी बाई का कहना था कि इसके पहले हम स्थानीय व्यापारियों को औने-पौने दाम में घर की आवश्यकता की पूर्ति हेतु मक्का बेच देते थे। अब तो हमे फसल बेचने के समय भी उसका मूल्य मिला था। साथ ही भावांतर योजना में भी इतनी बडी राशि मिली है। इस राशि का उपयोग हम अपने बच्चों की बेहतरी के लिए करेंगे। कमला पटेल जो ग्राम सकरिया जनपद जैतहरी से आई थी जिन्हें उडद की फसल बेचने पर १०२६८ रु. की भावांतर राशि भुगतान की गई। इसी तरह अनूपपुर के मो. अजीज मंसूरी को उडद की फसल बेचने हेतु १८९५० रु., अमीर अहमद को उ$डद की फसल बेचने पर २६५५० रु. भावांतर राशि का भुगतान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कथित भाजपा नेता समेत भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

अनूपपुर। ट्रक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित भाजपा नेता सहित कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए समूहिक रूप से भ...