https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

५७ परीक्षा केन्द्रो में १८३६२ परिक्षार्थी होगे शामिल

हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में

अनूपपुर। जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा व्यवस्थित संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सहायक आयुक्त ने पी.एन.चर्तुवेदी ने बताया है कि जिले में हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु ५७ परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इन केन्द्रों में हाईस्कूल के १११०५ तथा हायर सेकेण्डरी के ७२५७ विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा ५ मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा ०१ मार्च २०१८ से प्रारंभ हो रही है। ये परीक्षाएं प्रात:९ बजे से मध्यान्ह १२ बजे तक संचालित होंगी। केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्रध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। प्रश्न पत्रों का वितरण २२ एवं २३ फरवरी को वितरण समन्वय संस्था शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर से संबंधित थानों के लिए किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...