https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

ग्राम हर्राटोला में क्रेशर स्थापित किए जाने के विरोध में ग्रामीणो ने एसडीएम से की शिकायत

अनूपपुरपुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम हर्रा टोला में संचालित छोटा क्रेशर को उखाड़कर बड़ा क्रेशर लगाए जाने के विरोध में सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित दर्जनों भर ग्रामीणो ने एसडीएम कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत एसडीएम पुष्पराजगढ़ बाला गुरु के को दिया गया, जिसमें बड़ा क्रेशर लगाने पर रोक लगाने की मांग ग्रमीणों द्वारा की गई है। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत हर्रा टोला में संचालित छोटे क्रेशर को जय प्रकाश उर्फ जेठू जेठनी निवासी गौरेल्ला छ.ग. द्वारा उखाड़कर बड़ा क्रेशर लगाया जा रहा है, पूर्व में संचालित क्रेशर के कारण जहां ग्रामीणो को डस्ट से फसलो को नुकसान हो रहा है तथा क्रेशर के आसपास की उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है तथा क्रेशर के आसपास रहवासी मकानों में रहना मुश्किल हो रहा है वहीं पीने के पानी व घर के अंदर डस्ट आने से ग्रामीणो को गंभीर को गंभीर बीमारियो से परेशान होना पड़ा है। इसके साथ ही ग्राम में संचालित क्रेशर से मिट्टी ढुलाई का कार्य जयपुर जेठानी द्वारा वाहन से किया जा रहा है, जहां 8 टन क्षमता वाली इस सड़क पर 25 से 30 टन गिट्टी लोड कर परिवहन किया जा रहा है, जिसके कारण पूरी सड़को में जगह-जगह गड्ढे हो गए है। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त क्रेशर के संचालक द्वारा शासकीय तथा पट्टे की भूमि पर जगह-जगह अवैध उत्खनन कराया जा रहा है पत्थर निकालकर क्रेशर में खपाया जा रहा है तथा नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर रोक लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...