अनूपपुर।
कोतवाली थाने से लगभग 8
किमी दूर स्थित ग्राम भोलगढ़ में रामदेव उर्फ छंगा बैगा पिता मोहन प्रसाद बैगा
उम्र 37
वर्ष जो की 26
जनवरी को गांव में घायल अवस्था में अचेत मिला था, जिसकी जानकारी ग्रामीणो ने पुलिस को दी
गई। जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार
के दौरान उसकी मौत हो गई थी, जहां
पुलिस विवेचना के दौरान ग्रामीणो ने 25 जनवरी
की दरम्यिानी रात गांव के ही चार युवको द्वारा मारपीट किया जाना बताया था, जिसके बाद पुलिस ने
चारो आरोपी रमा शंकर पटेल, पुष्पेन्द्र
पटेल, नत्थू
पटेल उर्फ रमानंद पटेल तथा कमलकांत पटेल सभी निवासी भोलगढ़ के खिलाफ धारा 306,302,34 एवं 3
(2) 5 एसटीएससी एक्ट के
तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी आरोपियो की तलाश में जुट गई थी। वहीं घटना के बाद से ही
चारो आरोपी फरार बताए जा रहे थे।
हत्या के
चारो आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद
से फरार चल रहे चारो आरोपियो को गिरफ्तार करने जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन
के सख्त निर्देश के बाद एसडीओपी पुष्पराजगढ़ मलखान सिंह के मार्गदर्शन में 2 फरवरी को कोतवाली प्रभारी
बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया, उप
निरीक्षक ए.पी. सूर्यवंशी, आरक्षक
अब्दुल कलीम एवं वाहन चालक की मदद से मुखबिर की सूचना पर सांधा तिराहा के पास
कोतमा रोड में घेराबंदी कर चारो आरोपी रमा शंकर पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, नत्थू उर्फ रामानंद
पटेल को गिरफ्तार किया गया।
गाली गलौज
करने पर मारपीट कर की हत्या
मारपीट कर
हत्या के गिरफ्तार चारो आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की जिस पर आरोपियो ने बातया कि
घटना दिनांक को मृतक रामदेव उर्फ छंगा
बैगा पिता मोहन प्रसाद बैगा द्वारा गाली गलौज किए जाने पर मारपीट कर हत्या किया
जाना बताया, जिसके
बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए तथा २ फरवरी को सूरत भागकर जाने की फिराक में
सांधा तिराहा पर खडे वाहन का इंतजार कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें