अनूपपुर।
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका अनूपपुर द्वारा बस स्टैण्ड अनूपपुर में
दीनदयाल रसोई रसाई योजना का प्रारंभ 7
अप्रैल 2017 को
प्रारंभ किया गया, जहां
पर इस योजना के माध्यम से गरीब, असहाय
व मजदूर वर्ग के लोगो को सुबह 11
बजे से 3
बजे तक 5
रूपए थाली की कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाना
था। लेकिन बीते एक माह से बंद पडी है। जिसका लाभ गरीब, असहाय व श्रमिको को
नही मिल पा रहा है।
गायब हुई 5 रूपए थाली भरपेट
भोजन
शासन द्वारा
हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने व नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय
एवं श्रम कार्य करने वाले गरीबों को आवास व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की समुचित
व्यवस्था के मद्देनजर दीनदयाल रसोई योजना के माध्यम से पांच रूपए प्रति थाली भरपेट
भोजन दिया जाना था, जिसमें
थाली में चार रोटी, एक
सब्जी और दाल शामिल होगी। लेकिन जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के
कारण यह योजना मुख्यालय में बीते एक माह से गायब हो गई।
कॉर्पोरेट के
सहयोग नही होने से बंद
जिला
मुख्यालय में वर्ष 2017
में संचालित की गई दीनदयाल रसोई योजना में जहां कॉर्पोरेट सहित अन्य लोगो के
अनुदान नही दिए जाने के साथ ही सहयोग नही किए जाने पर यह योजना बंद पडी है। वहीं
नपा सीएमओ आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका में ऐसी कोई मद नही है जिसके कारण इस
योजना का संचालन किया जाए। इस योजना को संचालित करने मदो के संबंध में वरिष्ठ
कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। जब तक मार्गदर्शन प्राप्त नही होता तब तक
योजना बंद रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें