https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने बैठक में जताई नाराजगी,

सफाई कर्मचारियो की बैठक, प्रावधानों की दी जानकारी

अनूपपुर  पसान नगरपालिका कार्यालय में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अमित कछवाहा ने सफाई कर्मचारियों व नपा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें राज्य शासन द्वारा प्रदाय सुविधाओं को समुचित रुप से नपा द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याएं भी बैठक में रखी। जिसमें यह बात सामने आई कि पसान नपा में लगभग 110 सफाई कर्मचारी हैं, जिसमें 13 स्थायी एवं 97 अस्थाई इनमें 38 महिला व 72 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं। लेकिन नगरपालिका में वर्षों से सफाई दरोगा नहीं है। जबकि सफाई कर्मचारियों में से ही काम के लिए दो सुपरवाइजर चुन लिए गए हैं। जिसमें एक सुपरवाइजर तो सफाईकर्मी ही है दूसरा सुपरवाइजर नलजल कार्य विभाग का दैनिक कर्मचारी है जो पूरे पसान में सफाई कार्य देखता है। जिस पर आयोग के सदस्य ने आपत्ति उठाते हुए दो और सुपरवाइजर जो सफाईकर्मियों के बीच से ही जिसमें एक महिला और एक पुरुष को रखे जाने की बात कही। सफाईकर्मियों के नियमितीकरण में नपा ने 31 सफाई कर्मियों की सूची भेजने की बात कही। वहीं विनियमितीकरण समिति में अशिक्षित सफाईकर्मी को रखे जाने पर आयोग के सदस्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब वह स्वयं अशिक्षित है लिख पढ़ नहीं सकता तो वह विनियमितीकरण सूची का सत्यापन कैसे करेगा। उन्होंने इसकी शिकायत सीधे सीएम से करने को भी कहा और सात दिवस के अंदर सूची में संशोधन कर शिक्षित का नाम दर्ज करने की बात कही।  बैठक में सफाई कर्मियों ने समय से वेतन ना मिलने की शिकायत की जिसपर कहा गया कि हर माह की 10 तारीख के पूर्व वेतन दिया जाए। सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हर 6 माह में जिला मेडिकल के डॉक्टरों से कराई जाए, साल में दो बार सफाई सामग्री किट, दो बार ड्रेस, बारिश के समय रेनकोट, ठंड के समय से स्वेटर या कम्बल, हर 3 माह में टीटी इंजेक्शन व हर 6 माह में डीपीटी का टीका लगवाया जाए। इसके अलावा सफाईकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। राज्य सरकार द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर अवकाश दिया जाना है। मृत मवेशी उठाने नपा से ठेका दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...