https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

कलेक्टर ने जिले के प्रशासनिक अमले के साथ पुष्पराजगढ जनपद पंचायत के ग्राम पयारी में लगायी जन चौपाल



अनूपपुर। जन की समस्याओं को जानने तथा उनका मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से गत दिवस कलेक्टर अजय शर्मा ने जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पयारी में पहुंचकर चौपाल का आयोजन किया। आपने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, उन्हे शासकीय कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडें। इसी मंशा के साथ पूरा जिला प्रशासन आपके गांव में उपलव्ध है। आप सभी विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा उनका लाभ लेने हेतु आवेदन करें। इस अवसर पर आपने कहा कि स्वस्थ्य जीवन ही असली सम्पत्ति है । इसके लिए हमें साफ-सुथरा रहना होगा। आप सभी लोग शौचालय बनवायें तथा उनका उपयोग भी करें। कलेक्टर ने चौपाल में नामान्तरण, ऋण पुस्तिका का वितरण, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल व्यवस्था,टीकाकरण,दस्तक अभियान,लाडली लक्ष्मी योजना, मध्यान्ह भोजन वितरण, नि:शुल्क साइकिल एवं पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी प्राप्त की। चौपाल कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी डॉ.आर. पी.श्रीवास्तव सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे। सी.ई.ओ. जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन असंभव है,इसलिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी जल संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। आपने उपस्थित जनसमूह से पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अदाणी ग्रुप की अनूपपुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का ग्रामीणों ने किया खुलकर समर्थन

कंपनी ने क्षेत्र में सामुदायिक विकास एवं पर्यावरण के प्रति जताई अपनी प्रतिबद्धता अनूपपुर। जिले के कोतमा  तहसील अन्तर्गत ग्राम छतई, मझटोलिया ...