https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

धान खरीदी मामले में अनियमितता पाए जाने पर सेल्समैन ने लगाई फांसी



अनूपपुर  भालूमाडा थाना अंतर्गत विवादों में आए छिलपा धान उपार्जन केन्द्र वर्ष 2017-18 में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जहां 9 फरवरी को छिलपा सोसायटी खरीदी प्रभारी 45 वर्षीय क्रांतिदास पटेल पिता धर्मदास पटेल बम्हनी निवासी ने अपने ही गांव के सेमरिया तालाब स्थित आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणो ने पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव का निरीक्षण कर शव को नीचे उतार शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं आत्महत्या के मामले में ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय रहा जहां ८ फरवरी को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी व नागरिक आपूर्ति अधिकारियो द्वारा छिलपा सोसायटी किसानो से खरीदी गई धान से कम गोदाम में भंडारण पाया गया था जहां पर अधिकारियो ने धान में की गई अनियमितता के लिए सेल्समैन ने फटकार लगाई गई। जिससे सेल्मैन मानसिक परेशान देखा गया, जहां जांच के दूसरे ही दिन पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर डाली। विभागीय सूत्रों के अनुसार छिलपा सोसायटी पर वर्ष 2017-18 के लिए धान की हुई खरीदी में सेल्समैन ने धान की खरीदी मात्रा अधिक दिखाई, जिसमें परिवहन के दौरान लगभग 2 हजार से 3 हजार बोरियो की कमी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नगरीय प्रशासन ने जैतहरी नप की पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को थमाया नोटिस, 15 दिनो में मांगा जबाब

₹32 लाख की स्वच्छता सामग्री की खरीदी का नहीं कोई हिसाब, जांच में पाया दोषी   अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद में वर्ष  2020 में स्वच्छता सामग्री क...