https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन के दूसरे दिन ५७ हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ

अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में भी पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में ५ फरवरी से समाधान एक दिन सेवा का लाभ मंगलवार को  लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में ५७ हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। हितग्राहियों को खसरा, खतौनी एवं नक्शे की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। समाधान एक दिन सेवा के तहत शिवपूजन ग्राम बरटोला,एस.के.सोनी बरटोला,बदलेव सकरिया,अशोक कुमार मुडधोवा,शिव कुमार पसला,हैदर हुसैन देवरी,कुस्सू सिंह कर्राटोला,शंभू मेडियारास,महेन्द्र चिल्हारी,महेश देवरी, कृष्णा देवी मेडियारास, अनूपपुर से प्रेमबाई,श्यामसुंदर,छोटेलाल खांडा, अशोक बकही, रामदीन जमुडी, प्रमोद पटेल परसवार, नत्थू पोंडी आदि की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस कार्य के लिए दूसरे दिन मुख्य नपाअधिकारी अनूपपुर आशीष शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...