https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

कृषि महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी को



अनूपपुर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी.गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना अन्तर्गत किसानों को भावान्तर भुगतान योजना, नवीन तकनीकी जानकारी प्रदान करने, किसानों की आय ब$ढाने हेतु विचार-विमर्श करने हेतु उनसे सुझाव प्राप्त करने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन १२ फरवरी को स्व-सहायता भवन अनूपपुर में सुबह ११.०० बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कृषकों को वैज्ञानिकों एवं कृषि से संबंधित विभाग जैसे-उद्यानिकी,पशुपालन,मत्स्य एवं रेशम के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं एवं तकनीकी संबंधी जानकारी कृषकों को प्रदाय की जावेगी। साथ ही इसी दिन जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल.सी.डी. के माध्यम से कृषकों को दिखाया जाएगा। उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता द्वारा कृषकों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। श्री गुप्ता ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधिगण, कृषक बंधु, पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...