https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

हरद के घर-घर पहुंचाने नलजल का पानी कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने योजना का किया भूमिपूजन



कैबिनेट मंत्री बोले-ग्रामीणों की समस्या के लिए मैं सदैव उपलब्ध
अनूपपुर प्रदेश कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सांसद हिमाद्रि सिंह ने 10 जुलाई की सुबह ग्राम हरद में 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन  किया। इस योजना के तहत ग्राम हरद के हर एक घर में नलजल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल पाएगा। यह कनेक्शन 6 माह में चालू हो जाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है, शुद्ध पेय जल स्वस्थ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा हर एक घर तक नलजल की सुविधा पहुंचे इसके लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। योजना के क्रियान्वयन की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। ग्रामीणों की समस्या के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। वहीं सांसद हिमाद्रि सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि आज मंत्री के रूप में हमारे साथ हैं। अब हरद के किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, पानी भरने जाने के लिए बेटियां अब परेशान नहीं होंगी। कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे ने बताया कि कार्य  6 माह की अवधि में पूर्ण कर दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...