https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

अनूपपुर रेल परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा



30/20 फीट लम्बा-चौड़ा तिरंगा यात्रियों को देगा राष्ट्रप्रेम का संदेश
अनूपपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय के मुख्य रेलवे स्टेशन परिसर में देश की आन और तिरंगे का सम्मान की नई योजना बनाई है। जिसमें 100 फीट ऊंचे खम्भे में 30  फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा तिरंगा लहराया जाएगा। हालांकि उसके लहराए जाने की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा सभी जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराने व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा अनूपपुर में भी 7 लाख की लागत से योजना को मूत्र्त रूप दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इस कार्य को पूर्ण के लिए 10 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि देश की स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर में भी 100 फीट उंचा तिरंगा लहराया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी महाप्रबंधक साकेत रंजन ने बताया कि यह व्यवस्था सभी रेल परिसरों में बनाए जा रहे हैं। इससे नागरिकों में देश के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों के प्रति श्रद्धा की भावना बनी रहेगी। 
रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया कि यह तिरंगा यहां से गुजरने वाले यात्रियों को राष्ट्रप्रेम, देश की एकता व अखंडता का संदेश देगा। फिलहाल कार्य को पूर्ण करने सौ फीट लम्बा खम्भा व अन्य सामग्री अनूपपुर पहुंच चुकी है। 10 जुलाई को कार्य निरीक्षण के लिए शहडोल से रेलवे अधिकारी सहायक मंडल अभियंता अंकित यदुवंशी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य राजेश प्रसाद राणा,अनूपपुर मुख्य स्टेशन अधीक्षक एसके मोहंती, रामदास राठौर, जयंतो दास गुप्ता, गंगा प्रसाद बैगा, कमल चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...