https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

रास्ता रोककर लूट करने वाले 2 नाकाबपोश गिरफ्तार, चार अब भी फरार


अनूपपुर थाना भालूमाड़ा थाना के ग्राम बरबसपुर में 31 मई को कॉलरी कर्मचारी के साथ रास्ते में दो मोटर साईकिल में सवार 6 नाकाबपोशो ने रास्ता रोक मारपीट कर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी नाबालिग है।
थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो ने बताया कि 31 मई को कॉलरी कर्मचारी 36 वर्षीय संजय कुमार राठौर पिता भईयालाल राठौर अपने घर ग्राम पचौहा थाना जैतहरी मोटर साईकिल से राजनगर कॉलरी ड्यिटी करने जा रहा था, ग्राम बरबसपुर के पास दो मोटर साईकिल में सवाल 6 नाकाबपोशो ने रास्ता रोक कर संजय कुमार राठौर से मारपीट करते हुए 25 हजार 300 रूपए नगद, दो मोबाईल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, खान का परिचय पत्र एवं बाइक का रजिस्टे्रशन आदि लूट कर भाग गए थे। जिसपर भालूमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
7 जुलाई को थाना भालूमाड़ा एवं सायबर सेल की टीम ने 1 नाबालिग आरोपी सहित अरूण केवट पिता इन्द्रपाल केवट 30 वर्षीय निवासी शिकारपुर को गिरफ्तार कर है। पूछतांछ के दौरान दोनो आरोपियों ने 4 अन्य लोगो के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस दोनो आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल एवं दो हजार रूपए नगद जप्त किया। घटना के 4 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में 5 से अधिक आरोपी होने पर एवं घटना के साक्ष्य नष्ट करने पर धारा 395,201 बढ़ाई गई।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो की टीम सहित सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

4 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 2 बीच रास्तेख में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के...