https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

मुख्यमंत्री के जाते ही चोरो ने दिन दहाड़े किया हाथ साफ

भारी पुलिस बल के रहते 

कोतम। थाना कोतमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी सिंगल स्टोरी कैलाश पाटकर पिता गया प्रसाद पाटकर के घर पर दिनदहाड़े  2 अगस्त को चोरी हो गई ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार अलमारी पेटी तोड़कर जिंदगी भर की कमाई चोर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया कैलाश पाटकर  जी घर में ताला बंद करके मनेंद्रगढ़ गए हुए थे शाम को जब वह अपने घर अपनी पत्नी के साथ आए घर का ताला टूटा देखकर अचंभित रह गए घर में घुस कर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था अलमारी पेटी टूटी हुई पढ़ी हुई थी जिसकी जानकारी सो नंबर को फोन से दी गई और मेरे को कैलाश पाटकर जी द्वारा फोन से जानकारी घर  में चोरी होने की बताई गई ऐसे हौसले बुलंद है दिनदहाड़े चोरी चोरी करके फरार हो जाते हैं और किसी को पता नहीं चलता है आज गणेश नगर में दिनदहाड़े राम सिंह के घर भी चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई लगभग ₹15000 नगदी चोरों ने उसके घर से पार कर दिया आज गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 में दो घरों में दिनदहाड़े चोरी हो गई आज अपराधियों को पुलिस को ख्वाब नहीं रहा अपराधी चोरों को बचाने में कुछ राजनीतिक नेताओं का भी हाथ रहता है जब पुलिस अपराधियों को पकड़ती पूछताछ करने के लिए राजनेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए चोरों को छोड़ देने की सिफारिश करते हैं ऐसा नहीं है राजनेता ही पूर्ण रुप से दोषी हैं पुलिस प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी चोरों से पैसे ले बचाने का प्रयास इसके पहले भी किया गया है जिससे बेधड़क होकर चोरी हो रही है आज कानून नाम का चोरों में दहशत नहीं है प्रशासन को निष्पक्ष होकर चोर अपराधी की धरपकड़ करनी चाहिए चोरी का खुलासा हर हाल में करने चाहिए जिससे पुलिस प्रशासन पर आम जनता का विश्वास हमेशा की तरह बना रहे। अब देखना यह होगा कोतमा पुलिस कितने दिनों में इन चोरियों का खुलासा करती है दो-तीन हफ्ते पहले पहले भी  दो मेडिकल स्टोर एवं एक जनरल स्टोर में चोरी करके सामान एवं 30 हजार नगदी पार कर दिया कोतमा पुलिस चोरों को पकड़ने की पहल नहीं की भगवान भरोसे लगता है  कोतमा पुलिस को चोर मिल जाएंगे ईश्वर ही मालिक है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...