https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

स्वास्थ्य सुविधा के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था, शहडोल से पहुंच डॉक्टर देगे सेवा

कोतमा नगर के समाजसेवियो के सहयोग से नगर मे वैकल्पिक रूप से डॉक्टरो की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है, उसी कडी मे डॉ. जीतेन्द्र शर्मा (एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन) एवं डॉ. एच.यू. काजी नगर मे पहुंचकर सेवा देंगे। बताया जाता है कि वर्षो से डॉक्टरो की कमी से जूझ रहे नगर में समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा आसपास के नगरो मे रहने वाले डॉक्टरो से चर्चा की गई, जिसके बाद शहडोल से डॉक्टर जीतेन्द्र शर्मा एवं एच.यू. काजी द्वारा शनिवार को कोतमा मे मरीजो का उपचार किए। बताया जाता है कि डॉ. जीतेन्द्र शर्मा प्रत्येक गुरुवार को एवं डॉ. काजी प्रतिदिन शाम को उपास्थित रहेंगे। इस अवसर पर अख्तर हुसैन बोहरा, देवेश ग्रहरवार, अनिल सराफ, हामिद अली, राजेश खटोड, राजेश जैन, रामजी ताम्रकार, अजय ताम्रकार, धर्मेश त्रिवेदी, विकास पांडेय, संजय आर्य, ज्ञानेश पांडेय सहित अन्य लोग उपास्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...