https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

करपा के जंगल में पकडे गये वन्यप्राणीयो के शिकारी

औजार सहित वन विभाग ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर वन परिक्षेत्र अहिरगवां के बीट करपा के कक्ष क्रमांक पीएफ 93 तनवानार जंगल में शिकार के उद्देश्य से जीआई तार, एक्सीलेटर वायर तार, रस्सी के साथ शिकार के फिराक में रहे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर परिक्षत्र अधिकारी शिवपूजन र्तिपाठी गस्ती दल के साथ स्थल पहुंचकर शिकार के लिए लगाये फंदे के साथ बैठे आठ शिकारियों को घेराबंदी कर पकडा गया। उनके पास से 12 नग नायलोन की रस्सी के बीच लगे क्लच वायर के फंदे, तीन नगर जीआई तार में एल्युमिनियम तार एवं क्लच वायर को फसाकर बनाया हुआ फंदा, बरछी,दो नग कुल्हाडी मौके से जप्त की गई। घटना की सूचना मिलते ही गस्तीदल द्वारा शिकारी लामू/बजारी अगरिया 45 वर्ष, गरीबा/बैसाखू बैगा वर्ष, बैसाखू/लालमन बैगा 5० वर्ष, देवसिंह/ तितरा सिंह गोड 42 वर्ष, समनू/राममिलन बैगा 39 वर्ष, धनीराम/सम्हर बैगा 29 वर्ष, भगवत/राममिलन बैगा 3० वर्ष एवं सजन सिंह/समनू सिंह गोंड 32 वर्ष सभी निवासी (लोहारिन टोला) करपा को गिरफ्तार कर शिकारियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधि.1972 की धारा 2,9,39, 5,51 एवं 52 के तहत प्रकरण दर्ज कर व्यवहार न्यायाधीश राजेंद्रग्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही दौरान बृजभान अडाली परि.सहा. करपा,देवेंद्र कुमार पाण्डेय परि.सहा. पडमनिया,वनरक्षक साविर्ती देवी, नफीस अहमद अंसारी, ओमप्रकाश धुर्वे, रणविजय सिंह, उमेश सरठिया एवं रामगरीब बैगा के साथ बीट के सुरक्षा श्रमिकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

देर रात घर आने पर मां ने डाटा आवेश में दत्तक पुत्र ने सिर पर कुल्हाड़ी मार की हत्या , फरार

  अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त सोमवार को गलिया टोला में अज्ञात महिला के शव झाडि़यों होने की सूचना पर पुलिस मौका निरिक्षण करने पर ज्ञात हुआ क...