पहले भृत्य
ने की अधीक्षिका की पुलिस से शिकायत
अनूपरपु। अनुसूचित जाति कन्या
छात्रावास इन दिनो अधीक्षिका और भृत्य एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा
है और इस सब में छात्रावास का छात्राएं को अधीक्षिका अपने बचाव में उपयोग किया जा
रहा है। 3
फरवरी को छात्रावास में बिजली दुर्घटना के बाद 5 फरवरी को छात्राओ द्वारा अधीक्षिका के
बचाव में जनसुनवाई में भृत्य द्रोपती रजक की शिकायत करना यह सब किसी और कि तरफ
मामले के लक जाने की कोशिश है।


ज्ञात हो कि 26 जनवरी को भृत्य
द्रोपती रजक ने अधीक्षिका के विरूध पिटाई किए जाने के सम्बंध में कोतवाली थाना में
शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान 4
फरवरी की रात को कन्या छात्रावास में रात की ड्यूटी के दौरान तैनात भृत्य
सुमित्राबाई बारी के बिजली शॉटसर्किट में घायल की घटना में भी सूचना पर अधीक्षिका
ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया था। जिसमें लगातार दो मामले
सामने पर 6
फरवरी को अधीक्षिका को निर्र्दाेष साबित करने छात्रावास की आधा दर्जन छात्राएं
बिना छात्रावास अधीक्षिका की अनुमति दोपहर 12.30
बजे कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंच गई। मामले में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीएन
चतुर्वेदी ने भी वार्डन और भृत्य के मामले में बिना अनुमति और किसी संरक्षक के
बिना कलेक्ट्रेट पहुंचने पर आपत्ति जताई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें