https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने सुंदरकांड का किया पाठ, बजरंबबली को सौंपा ज्ञापन




अनूपपुर  प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत संविदा का नियमितीकरण और सामान कार्य सामान वेतन की मांग को लेकर शनिवार 10 फरवरी को म.प्र.संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने इंदिरा तिराहा स्थित हनुमान मंदिर के सामने सुंदरकांड पाठ कर सरकार के विरोध नाराजगी जताई तथा बजरंबबली को ज्ञापन सौंपा। सुबह से आरम्भ हुआ सुंदरकांड शाम को समाप्त हुआ। इस दौरान भक्तीमय अंदाज में संविदा अधिकारी कर्मचारियों ने वाद्य यंत्र बजाकर भजन कीर्तन किया। बताया जाता है कि संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने अपने विरोध के लिए अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल के बंगले के सामने धरना प्रदर्शन और सुंदरकांड करने की अनुमति चाही थी, जिस पर विधायक ने अनुमति देने से इंकार कर अन्यत्र करने की बात कही। संविदा अधिकारी कर्मचारियों का कहना था कि विधायक शासन पक्ष के प्रतिनिधि है,सम्भवत: शनिवार हुए सुंदरकांड के रूप में जताए गए विरोध प्रदर्शन पर सरकार से हमारी मांगों को पूरा करवाने में मदद करते, लेकिन विधायक ने इससे दूरी बना ली। विदित हो कि इससे पूर्व संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...