https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

छात्राओं को जिपं अध्यक्ष खिलाई एलबेन्डाजोल टेबलेट



अनूपपुर। पुष्पराजग$ढ जनपद के ग्राम टिटही जैतहरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कन्या आश्रम में छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह,कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी ने एलबेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेे। इस अवसर पर कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि दूषित खान-पान एवं गंदगी के कारण छोटे से लेकर ब$डे बच्चों के शरीर में कृमि प्रवेश कर जाते है। पेट में कृमि के कारण बच्चे कुपोषित होते है और सही विकास नहीं कर पाते है। कृमि/पटार संक्रमण से बच्चों का जहॉ एक ओर शारीरिक एवं बौद्घिक विकास बाधित होता है, वहीं दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव प$डता है। बच्चों में कृमि संक्रमण के कारण शालेय उपस्थिति में कमी, एकाग्रता एवं सीखने की क्षमता में कमी आती है। देश के भविष्य की पी$ढी को सशक्त बनाने के लिए आज ९ फरवरी २०१८ को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक वर्ष से लेकर १९ वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...