https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

व्यवस्तम मार्गे में खुले बिजली के तारो व ट्रांसफार्मर से बनी दुर्घटना की आंशका, विभाग उदासीन

अनूपपुर  बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र के व्यवस्तम क्षेत्र स्टेशन चौक में लगे ट्रांफार्मर हादसे को निमंत्रण दे रहा है, पिछले वर्ष इसी ट्रांसफर में बिजली क चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई थी। मकानों के ऊपर से लोगो के घरों के ऊपर से 33000 वोल्ट की बिजली खुली तारो में दौड़ रही है। वहीं प्रशासन का ध्यान इस ओर बार-आंख आकृष्ट कराने के साथ ही आसपास के लोगो ने कई बार बिजुरी नगर पालिका एवं स्थानीय बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन नगर पालिका और स्थानीय बिजला अमले द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रहे है।  इतना ही नही पूरे नगरपालिका क्षेत्र के बिजली के खुले तारो को बदल कर प्लास्टिक कोटेड तार लगाए जा चुके है। बावजूद इसके सिर्फ विभाग द्वारा 50 मीटर खुले तार को ही छोड दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। वहीं 5 जून को बिजुरी आ रहे प्रभारी मंत्री से भी मिलकर इस मामले में नगरपालिका एवं स्थानीय बिजली अमले के गैर जिम्मेदाराना रवैये से अवगत कराने की बात की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...