https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न


अनूपपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में जन संवाद का सम्मिलित कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए गए। इसी के तहत् जिले के सभी थानों अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, भालूमाड़ा, बिजुरी, करनपठार में 3 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा जनसंवाद कार्यक्रम स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा के लिए अनेक कानून व नियम बनाए गए है, परंतु आवश्यकता इस बात कि है कि हम जागरूक रहे व अपने सम्मान की सुरक्षा स्वयं करे। अगर महिलाओ के साथ कोई भी व्यक्ति गलत कर रहा है, और वो सहन कर रही है तो इसके लिए संबंधित व्यक्ति जितना दोषी है, उतनी ही दोषी महिला भी है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री धुर्वे ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओ के लिए कई कानून बनाए गए है, आवश्यकता है तो बस इस बात की, कि महिला जागरूक होकर स्व-रक्षा, सम्मान एवं सुरक्षा प्राप्त करे। महिलाओ को अपनी सुरक्षा के लिए सजग एवं सतर्क रहना जरूरी है। जिससे महिलाओ को सही और गलत की पहचान हो जाती है।  महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा द्वारा बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। महिलाओं एवं बालिकाओ की समस्याओं से उपस्थित समूह से रूबरू किया एवं समस्याएॅ सुनी एवं उनका निराकरण किया। उनके द्वारा पॉक्सों एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियमों के प्रावधानों से भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाएं, मेंटर, शौर्या दल के सदस्य उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...