https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन के प्रथम दिन ही ४७ हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले में शुरु हुआ समाधान एक दिन


अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में भी पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में आज से समाधान एक दिन सेवा का शुभारंभ हुआ। लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में ऐसे 22हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। पूर्व में आवेदकों को लोक सेवा गारण्टी में अपना आवेदन लगाकर समस्या के निराकरण हेतु समयावधि का इंतजार करना पडता था। समाधान एक दिन योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर अजय शर्मा के निर्देशन में बेहतर व्यवस्थाएं की गई थीं। प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु जिले के उत्कृष्ट अधिकारियों की जनपद पंचायत स्तर पर संचालित लोक सेवा केन्द्रों में दिनवार ड्यिूटी लगाई गई है। पहले ही दिन 47 हितग्राहियों को खसरा, खतौनी एवं नक्शे की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। तत्काल जानकारी मिलने से उनके चेहरों में खुशी की झलक देखते ही बनती थी, आवेदक और निराकरणकर्ता अधिकारी दोनों के चेहरे में प्रसन्नता थी।

आज समाधान एक दिन सेवा के तहत चौबेलाल कोल ग्राम परसवार, रामखेलावन सामतपुर, राजेन्द्र सिंह बरगवां, नर्मदा पटेल परसवार, फूलमती बर्री, वृन्दा राठौर अनूपपुर, केशव पाल सामतपुर, वैशाखू ग्राम कोदैली, राजेन्द्र ग्राम खांडा तथा महेन्द्र मेिडयारास, मुन्ना पटेल ग्राम दुलहरा, नत्थू पटेल धनपुरी, कमला ग्राम सकोला एवं बाबूराम राठौर अनूपपुर बस्ती आदि की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस कार्य के लिए प्रथम दिन जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.पी.राजौरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस कार्य को अमली जामा पहनाने में जिला प्रबंधक लोक सेवा गारण्टी सोनू सिंह राजपूत, लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्रबंधक मनोज सोनी एवं उनकी टीम, अधिवक्तागणों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...