प्रतियोगिता
में फर्जी खिलाडियो को शामिल करने का
अनूपपुर। जिला
खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर स्वप्रिल दुबे
को हाई कोर्ट जबलपुर के अंतिम निर्णय पर 18
जनवरी को संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के पत्र क्र./खे.यु.क./9553 /स्था./18 के माध्यम से
स्वप्रिल दुबे को ग्रामीण युवा समन्वयक का अनुबंध समाप्त होने की दशा में नौकरी से
पृथक कर दिया गया।
यह है मामला
वर्ष 2013 में जिला स्तरीय
अंतरथाना टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक स्वप्रिल
दुबे ने कोतमा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियो की जगह कोतमा नगर के खिलाडियो
को सम्मिलित कर थाना बिजुरी के खिलाडियो को हराते हुए विजय प्राप्त की थी, जिस पर बिजुरी टीम
के खिलाडियो ने इसकी शिकायत जिला खेल अधिकारी से करते हुए पूरे मामले में जांच की
मांग की गई थी, जहां
जांच तत्कालीन जिला खेल अधिकारी रविकांत सिंह ने करते हुए दोषी पाते हुए प्रतिवेदन
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री डेहरिया सौंपा गया था। जिसके बाद रनर बिजुरी टीम को
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हेतु भेजा गया था।
संचालनालय ने
किया था बर्खास्त
पूरे मामले में जहां संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर
स्वप्रिल दुबे ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फर्जी खिलाडियो के माध्यम से
प्रतियोगिता किए जाने की शिकायत पर जांच के दौरान सही पाए जाने पर संचालनालय खेल
और युवा कल्याण भोपाल द्वारा स्वप्रिल दुबे को पृथक कर दिया गया था। जिसके बाद
स्वप्रिल दुबे ने याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने
अंतिम निर्णय 12
अक्टूबर 2017 को
आदेश पारित किया। जिसके आधार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालनालय
भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया,जिसके उपरांत संचालनालय द्वारा स्वप्रिल दुबे संविदा
ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर की संविदा सेवा समाप्त करने का निर्णय देते हुए
मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसके आधार पर जिला खेल अधिकारी वैष्णव शर्मा द्वारा
उन्हे सेवा से पृथक करने का आदेश पारित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें