https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

4 दिवासीय नगर कांग्रेस बैटमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ




अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा रेलवे बैटमिंटन कोर्ट में 10 फरवरी को सिंगल एवं डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी दिनेश पटेल, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, अरुण सिंह उपस्थित रहे। जहां पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियो ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियो से उनका परिचय प्राप्त करते हुए किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल अधिकारी वैष्णव शर्मा ने कहा आज वर्तमान युग में नव युवको को स्वास्थ्य रखने के लिए सभी खेलों का खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर एन राउतराय ने रेलवे ग्राउंड में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां की रेल प्रशासन हमेशा ही खेलो एवं खिलाडियो का प्रोत्साहन करता रहा है। हमारे लिए हमारे विभाग में खेलों को बढ़ावा देने हेतु खेल कोटा के तहत नियुक्ति देने का उद्देश्य यही है। बैडमिंटन प्रतियोगिता के संयोजक संयुक्त महामंत्री लक्ष्मणराव ने कहा कि अनूपपुर नगर में एवं जिले में खेलों का लगातार आयोजन हो रहे हैं, उसका पूरा श्रेय जिला खेल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा को जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त आयोजन समिति के आशीष त्रिपाठी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया। आयोजन में जिला यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा, राजेश शुक्ला, मनोज शुक्ला, राजन कुमार, अजय मिश्रा, किशोर सोनी, आदर्श दुबे, एएसआई आमोस रावलकर, गनपत पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चैतन्य मिश्रा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नगर के सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने पहुंचकर आयोजन का आनंद उठाया। आयोजन समिति मे लक्ष्मण राव, राकेश गुप्ता, चैतन्य मिश्रा, सिद्धार्थ शिव सिंह, आशीष त्रिपाठी, योगेंद्र राय, परेश गुप्ता, रामखेलावन राठौर, तौहीद बाबा खान, उमेश राय, अरूण शर्मा, रामदास राठौर, जंयतो दास गुप्ता, मोहन राव, संतोष पनगरे, अमित शुक्ला, आशोक सिंह, सतेन्द्र स्वरूप दुबे, अनिल गुप्ता, जयंत राव, महेन्द्र केशरवानी, दीपक शुक्ला, विरेन्द्र निगम, प्रदीप यादव, मोहम्मद आनीस, गिरधारी अग्रवाल, रियाज अहमद, अब्दुल्ला  भाई, अकबर भाई और सूरज राठौर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...