https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

अभियोजन के प्रशिक्षण हेतु संभागीय कार्यशाला 17 को

अनूपपुर। अभियोजना जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि १७ फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में वृहद अभियोजन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अभियोजन अधिकारियो के कार्य में सुधार और दक्षता संवर्धन है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षो में राज्य शासन द्वारा रेग्युलर कैडर के अभियोजन अधिकारियो की महती जिम्मेदारी सौपते हुए सभी महत्वपूर्ण गंभीर मामलो में पैरवी करने का अधिकार प्रत्योजित किया गया है, जिसके लिए अभियोजन अधिकारियो की व्यवसायिक दक्षता के संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है, यह संभागीय स्तर की कार्यशाला है जिसमें संभाग के जिला शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के सभी अभियोजन अधिकारीगण भाग लेगे, इसके पहले इस प्रकार की कार्यशाला संभागीय मुख्यालय शहडोल और उमरिया में आयोजित हो चुके है। इस बार यह आयोजन जिला अधिकारी रामनरेश गिरी के मेजवानी में जिला अनूपपुर में आयोजित हो रही है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर होगे और अन्य विशिष्ट अतिथिगणो में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रशिक्षताओ की सूची में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वारीन्द्र कुमार तिवारी, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक श्रोत्रिय, वन मंडलाधिकारी प्रियाशी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, उपसंचालक अभियोजन विश्वजीत पटेल होगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

देर रात घर आने पर मां ने डाटा आवेश में दत्तक पुत्र ने सिर पर कुल्हाड़ी मार की हत्या , फरार

  अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त सोमवार को गलिया टोला में अज्ञात महिला के शव झाडि़यों होने की सूचना पर पुलिस मौका निरिक्षण करने पर ज्ञात हुआ क...