https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 30 अगस्त 2020

तालाब में डूबने से 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत, चरवाहे ने बच्चों की आवाज सुनकर निकाला शव



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के कुदरीटोला गांव में खेत तालाब योजना से रम्भू सिंह गोंड के खेत में बनी तालाब में 30 अगस्त की दोपहर खेलते हुए 3 वर्षीय मासूम बालक सौरभ पिता श्यामलाल सिंह गोंड गहरे पानी में डूब गया। बालक के डूबते ही उसके साथ आए 2-3 अन्य मासूम बालकों ने शोर मचाया। जिसपर पास मवेशी चरा रहे भान सिंह ने बच्चों की आवाज सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई। बच्चों ने इशारे देकर पानी में सौरभ के डूबने की बात कही। जिसपर चरवाहे ने पानी में घुसकर डूबे बालक सौरभ को बाहर निकाला और परिजनों के पास लेकर पहुंचा। परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। बताया जाता है कि दोपहर सौरभ अपने उम्र के 2-3 अन्य बच्चों के साथ खेलते खेलते आधा किलोमीटर दूर खेत में बने तालाब के पास पहुंच गया, जिसमें लगभग 4 फीट मोटा पानी भरा था। तालाब में खेलते खेलते नहाने लगा और गहरे पानी में उतर गया। जिसमें सौरभ डूब गया। सौरभ के डूबने पर अन्य बच्चे चीख पुकार मचाने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...