https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

16 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



 नियमितकरण और 21 हजार मासिक वेतनमान करने की मांग
अनूपपुर नियमितीकरण और न्यूनतम वेतनमान सहित 16 बिन्दूओं की मांग लिए केन्द्रीय श्रमिक संगठन सीटू इंटक, एटक,एचएमएस, आईसीसीटीयू, आईयूटीयूसी, टीयूसीसी, यूटीयूसी के आह्वान दो दिवसीय हड़ताल में आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मी के रूप में नियमित करने, 21000 रुपए न्यूनतम वेतन दिए जाने सहित 16 सूत्री मांगें रखी। आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना था कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में पिछले 30-35 वर्षों से कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं विभाग में शासकीय योजनाओं को लागू करने का काम कर रही है। गांव बस्तियों में शासन के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत आंगनवाड़ी कर्मी इतना महत्वपूर्ण काम करती है फिर भी उन्हें सरकार कर्मचारी का दर्जा एवं न्यूनतम वेतन तक नहीं दे रही है। वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृति पर आंगनवाडी कर्मियों को पेंशन तक नहीं दी जाती। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...