https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

राठौर समाज ने वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382वीं जंयती मनाई



जिला चिकित्सालय में मरीजों को किया फल वितरण
अनूपपुर कोरोना संक्रमण में सोशन डिस्टेंसिंग के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष गुरूवार को राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382 वीं जयंती पर्व मनाई गई। अनूपपुर में ध्वजारोहण व जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया गया। जैतहरी अटल बस स्टैंड के समीप राष्ट्रवीर दुर्गादास चौक पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। हालांकि पूर्व की भांति इस वर्ष कोरोना के कारण प्रभात फेरी नहीं निकाली गई। इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी उपाध्यक्ष रवि सिंह राठौर, पार्षद अशोक राठौर, नीरज राठौर, अशोक सिंह राठौर, अमर सिंह, लालमन राठौर, मनोज राठौर, भाईलाल राठौर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। वहीं जैतहरी के ग्राम पंचायत गोरसी, चोरभट्टी व पपरौंड़ी व खूंटाटोला बस स्टैंड में भी राठौर समाज द्वारा मास्क लगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर्व मनाया। ग्राम वासियों गोविंद सिंह राठौर, राम लखन राठौर, धनीराम राठौर, मोतीलाल राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मरीजों के बीच फल का वितरण
राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर की 382 वीं जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर में राठौर जिला महासभा ने सामतपुर में राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि दुर्गादास राठौर भवन में ध्वजारोहण कर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया। महासभा के सदस्यों ने मरीजों के वार्ड पहुंचकर उनका हाल जाना। मरीजों को फल देते हुए जल्द स्वस्थ्य होकर घर वापसी की कामना की। इस अवसर पर जिला राठौर महासभा के जिला महासचिव रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष सियाराम राठौर, पूर्व सचिव रामकुमार राठौर, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल राठौर, सह सचिव मोहन सिंह राठौर एवं अन्य युवा शामिल रहें।

ग्रमीण क्षेत्रों में मनी राष्ट्रवीर वीरशिरोमणि की जंयती
ग्राम हर्रि के शहीद चौक में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रवीर दुर्गादास और शहीद शोभनाथ राठौर के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर याद किया गया। राठौर युवा संगठन ने ग्राम मौहरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती में ग्राम के सरपंच ने वीर दुर्गादास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवाओ को राष्ट्रवीर के बारे में बताया गया। उनके संघर्षो, निर्भयता,अधिकारों के लिये लडऩे की शिक्षा और प्रेरणा लेने की बात कहीं गई। इस दौरान ग्राम मौहरी की सरपंच रामबाई बैगा, अश्वनी राठौर, मनोज राठौर, सतेंद्र राठौर, रविन्द्र राठौर, जगन्नाथ राठौर, अखिलेश, आशीष, दीपक राठौर एवं गांव के अन्य युवा भी शामिल हुये इसके अलावा ओमप्रकाश, मुकेश,अजय, सूरज, थानु, गोलू, पालू, सौरभ, शैलेन्द्र, रामजी राठौर  सहित अन्य उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...