https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

छग सीमा लांघकर रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर। छतीसगढ़ की सीमा लांघकर मप्र की सीमावर्ती क्षेत्र अमरकंटक में रेत का अवैध कारोबार में पुलिस ने रेत से लदी टै्रैक्टर वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने चालक से रेत परिवहन सम्बंधित दस्तावेज की मांग की, जहां चालक पंकज कुमार पाव निवासी गौरेला छग द्वारा दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया है। थाना प्रभारी भानूप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्गाधारा मार्ग से जैन मंदिर होते हुए अवैध रेत की खेप  बिना नंबर की ट्रैक्टर नर्मदा मंदिर पास से पकड़ा गया था। ट्रैक्टर मालिक वीरेन्द्र कुमार सेन पिता रामशिरोमणि निवासी पकरिया बताया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...