https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 30 अगस्त 2020

राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्वान और जानवरों का डेरा



पूर्व की घटनाओं से नही लिया सबक
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के साथ सामान्य बीमारियों व प्रसव पीडि़त माताओं के लिए राजेन्द्रग्राम मुख्यालय की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असुरक्षित बन गया है। जहां मरीजों के साथ चिकित्सालय परिसर के अंदर मवेशी और श्वानों ने अपना डेरा बना लिया है। यह स्थिति तो रात के समय और खतरनाक बन जाती है जब गाय या अन्य मवेशी मरीजों के वार्ड तक पहुंच जाते हैं और श्वान प्रसव वार्ड तक। ऐसे में परिजनों की थोड़ी से चूक में श्वान नवजातों या इलाजरत माताओं को नुकसान पहुंचा सकता है। बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र इस खतरे से अंजान बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व इसी सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम से एक नवजात की चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला प्रसव वार्ड से एक नवजात को चुरा ले गए थे। जबकि कुछ आवारा श्वानों ने प्रसव वार्ड से एक नवजात को उठाकर उसे नोंच खाया था। लेकिन इन घटनाओं के बाद भी प्रबंधन नहंी चेता। हालांकि इस घटना के बाद स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सीसीटीवी लगाए थे और सुरक्षाकर्मी तैनात की गई थी। बावजूद वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र अब फिर से भगवान भरोसे नजर आने लगा है। 
रात के समय लापरवाह हुए सुरक्षाकर्मी और स्टाफ
तस्वीरों को देखा जाए तो यह डरवाना मंजर प्रतीत होता, जहां मवेशी इलाजरत मरीज पर हमला कर उसे घायल या मौत के नींद सुला सकता है। वहीं आवारा श्वान मरीजों के साथ प्रसव वार्ड के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर नवजातों व माताओं को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन आश्चर्य यहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी के बाद मवेशी केन्द्र के अंदर आसानी से घुस रहे है। वहीं ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स या चिकित्सक की भी लापरवाही मानी जा सकती है। बताया जाता है कि यहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं भी भगवान भरोसे है। भर्ती मरीजों को समय पर इलाज, भोजन की गुणवत्ता और असामाजिक तत्वों का प्रवेश रात के समय बना रहता है। चिकित्सकों व स्टाफो की मनमानी ड्यूटी के कारण मरीजों को इलाज के लिए तरसना पड़ता है। 
बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ.एसके सिंह कहना है कि अगर ऐसी लापरवाही बरती गई है तो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर डयूटी में तैनात कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...