https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क से 31 में संक्रमण, 4 व्यक्ति स्वास्थ्य होकर घर रवाना



1 राजेंद्रग्राम, 2 कोतमा एवं 28 जैतहरी, 8 महिलाएँ 20 पुरुष सहित तीन बच्चे
अनूपपुर। जबलपुर कोरोना टेस्टिंग लैब से शुक्रवार की शाम प्राप्त 327 रिपोर्ट में 31 में व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 पुरुष, 8 महिलाएँ, 2 बालक,1 बालिका एवं शमिल है। वहीं 4 व्यक्ति कोरोना को हराकर अपने- अपने घरों के लिए रवाना हुए।
कोरोना संक्रमण की जांच रिर्पोट शुक्रवार शाम प्राप्त 327 में 31 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 पुरुष 20, 23, 31, 32, 32, 33, 35, 37, 37, 40, 41, 41, 43, 48, 50, 50, 50, 50, 64 एवं 70 वर्षीय, 8 महिलाएँ 23, 34, 35, 35, 42, 45, 60 एवं 65 वर्षीय, 8 एवं 13 वर्षीय 2 बालक एवं 5 वर्षीय 1 बालिका शामिल हैं। इनमें से 1 राजेंद्रग्राम, 2 कोतमा एवं 28 जैतहरी के निवासी हैं।
20 वर्षीय व्यक्ति राजेंद्रग्राम का निवासी है, जिसकी कोरोना जाँच बाहर की यात्रा के आधार पर की गई थी। 32 वर्षीय व्यक्ति कोतमा वार्ड क्र.10 एवं 45 वर्षीय महिला कोतमा वार्ड क्र.1 की निवासी है। दोनो पूर्व संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में थे। शेष 28 संक्रमित 18 पुरुष, 2 बालक, 1 बालिका एवं 7 महिलाएँ जैतहरी के निवासी हैं। सभी पूर्व कोरोना संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में थे।
जाँच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया, कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। जिले अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 204 हो गई। इनमें से 111 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 93 है।
4 व्यक्ति घर के लिए हुए रवाना
कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 4 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर अपने घरो के लिए रवाना किये गये। सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार आगामी एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...