https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 अगस्त 2020

फाटक तोड़ पेडेस्ट्रल मशीन से जा टकराया राखड़ कैप्सूल वाहन



तीन घंटे बाधित रहा अनूपपुर-बिलासपुर रेल पथ, बाल-बाल बचा गेनमैंन
अनूपपुर अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के बेलिया रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया, जब राखड़ लोड करने सतना से जैतहरी पावर प्लांट आ रहा भारी वाहन (कैप्सूल) फाटक तोड़ता सीधे पेडेस्ट्रल मशीन की बॉडी में जा घुसा। इस घटना में गेटमैन हीरालाल बाल बाल बच गए। वहीं रेलवे पटरी के बीचों बीच खड़ी कैप्सूल वाहन से रेलवे यातायात तीन घंटे तक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ  ने मौके पर पहुंचकर लारवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि घटना सुबह 3.30 बजे के आसपास घटी, जब सतना से चलकर जैतहरी स्थित मोजरबेयर पॉवर प्लांट तक जाने वाली गोयल कार्गो प्रायवेट लिमिटेड की वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 5964 सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में सीधे फाटक को तोड़ता हुआ पेडेस्ट्रल मशीन से जा टकराया। हालांकि फाटक के पास रास्ता अधिक खराब होने के साथ साथ तीक्ष्ण मोड़ से जुड़ा है। इस घटना में रेलवे को लाखों के नुकसान बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना से सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक लगभग 4-5 मालगाडिय़ों की आवाजाही प्रभावित होना बताई जा रही है। सुबह लगभग 6 बजे मोजरबेयर पावर प्लांट से क्रेन मंगाकर ट्रक को बाहर निकाला गया, जिसके बाद अनूपपुर-जैतहरी मार्ग  सहित रेलवे यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...