अनूपपुर। अयोध्या में रामजन्म भूमि पर प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण में ५ अगस्त
के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए भूमिपूजन और शिलापूजन के उपलक्ष्य
में जिलेभर में खुशी का माहौल बना रहा। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी,
कोतमा,
बिजुरी,
पसान,
अमरकंटक,
राजेन्द्रग्राम,
रामनगर
सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहे, धार्मिक स्थल
(मंदिर) और घरों में पुरूषोत्तम पुरूष भगवान राम और हनुमान की विशेष पूजा अर्चना
की गई। मंदिरों में कीर्तन, मानस पाठ, प्रसाद वितरण
और हवन का दौर जारी रहा। वहीं चौक-चौराहों पर पटाखों की धूम धड़ाके के साथ प्रसाद
वितरण का सिलसिला शाम तक चलता रहा।


इसी तरह
राजनगर में भी भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उत्साह पूर्वक काली मंदिर प्रांगण न्यू
राज नगर में दीप प्रज्वलित किया गया। काली मंदिर प्रांगण में 501 दीपक
जलाकर राम जन्मभूमि के निर्माण का उत्सव मनाया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं
ने कहा राम के हक की लड़ाई 493 वर्षों से लड़ी जा रही थी,
जो
आज चरितार्थ हुई है।
वहीं बिजुरी
नगर स्थित हनुमान मंदिर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंदिर में 3100 दीप
जलाए गए। मंदिर में चौतरफा की गई है सजावट आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं दिनभर
सुन्दर काण्ड का पाठ और प्रसाद वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें