https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 अगस्त 2020

जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के खाद्य मंत्री कलेक्टर को निर्देश दिए



कलेक्टर ने राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम बना कार्यवाही के निर्देश
अनूपपुरखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह ने विगत दिनो जिले में रेत के अवैध उत्खनन की खबरों पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उक्त प्रकरणों पर जाँच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
निर्देश के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने, संयुक्त रूप से जाँच करने एवं विसंगतियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने मानसून अवधि में रेत का उत्खनन प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए थे। इस दौरान लीजधारियों के रेत स्टॉक की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...