https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 9 अगस्त 2020

समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बस आपरेटरो ने सांसद को सौपा ज्ञापन



अनूपपुर। जिले के बस संचालको ने रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह के निवास में अपनी समस्याओं के निराकरण  का मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बस आपरेटरों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मप्र.में बस संचालन 23 मार्च से पूर्ण रूप से बंद है। इस लॉकडाउन के कारण  पूरे जिले में लगभग 200 से अधिक निजी बसों का संचालन बंद है। इससे व्यवसाय से जुड़े लोगों के आय के स्रोत समाप्त हो गये है। बस मालिक, कंडक्टर, ड्राइवर सहित अन्य की आजीविका के समाप्त होने से आर्थिक स्थिति का समाना करना पड़ रह है।  बस आपरेटरों ने सांसद से कहा लॉकडाउन अवधि का परिवहन विभाग के कर (टैक्स) को समाप्त किया जाए। अब आगे जिले में सड़क परिवहन कैसे प्रारभ्भ किया जाये मध्य प्रदेश सड़क परिवहन विभाग नीति स्पष्ट करें ताकि वाहन स्वामी को नुकसान न उठाना पड़े। लॉकडाउन अवधि की पूर्ण जमा बीमा प्रीमियम राशि की अवधि को चार माह आगे बढ़ाए जाने हेतु शासन सत्यापन कर बीमा कंपनी को भेजें व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों हेतु विशेष सहायता प्रदाय हेतु आवश्यक योजना बनाई जाए। इस दौरान अशोक पांडे, दिनेश कुमार अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह गहरवार,ओमकार जयसवाल, अंकुश जयसवाल, विनोद कुशवाहा, श्याम नारायण जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता ,संजय भट्ट, संदीप सिंह, सुरेश सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...