https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

कन्यादान योजना की प्रोत्साहन राशि घटाने पर नहीं बल्कि बढ़ाने पर करें विचार- प्रेमकुमार त्रिपाठी


अनूपपुर। कन्यादान योजना में नवविवाहितों को ग्रहस्थी शुरू करने के लिए शिवराज सरकार पिछले कार्यकाल में योजना के तहत दिए जा रहे 28 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि को बढ़ते हुए कमलनाथ सरकार ने राशि को 51 हजार करने और किसान कर्जमाफी जैसे जन हितैषी फैसला लिया था लेकिन भाजपा ने कांग्रेस की सरकार में खरीद-फरोख्त कर उसे गिराने के बाद सत्ता में आई भाजपा कमलनाथ सरकार द्वारा लिए गए जन हितैषी निर्णय को पलटने का कार्य कर रही है। भाजपा उन घोषणाओं को कभी पूरा नहीं होने देगी जिसे कांग्रेस सरकार ने लिया था,शिवराज सरकार कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को घटाने पर विचार कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमकुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही।
उन्होनें कहा मप्र के सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि 51 हजार रुपये की सहायता राशि बहुत ज्यादा है और इस राशि से प्रदेश सरकार पर अतिरिक्त बोझ आएगा, इसे वापस 28 हजार रुपये किये जाने की बात कही,अगर भाजपा कमलनाथ सरकार की फैसले को बदलना ही चाहती है तो फिर उन्हें इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 51000 से बढ़ाकर एक लाख करना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश सचिव कहा की मप्र शासन के सामाजिक न्याय मंत्री द्वारा इस योजना में दी जा रहीं राशि को घटाने सम्बन्धी जारी बयान भाजपा सरकार की  मानसिकता को उजागर करता है, और प्रदेश की जनता के साथ न्याय नहीं अन्याय की बाते  कर रहे है ,अगर राज्य सरकार इस योजना की राशि को घटाने का निर्णय लेती है तो प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता इस निर्णय के खिलाफ सड़को पर आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...