https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

कोविड केयर में वाइफाई,टेलीविजन की करें व्यवस्था निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने दिये निर्देश



योग, फिजिकल ऐक्टिविटी, मनोरंजक सुविधाओं व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
अनूपपुर शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल ने गुरूवार को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में कोरोना संक्रमितो के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की दैनिक जाँच की कार्यवाही एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर उपचार की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, डिप्टी कमिश्नर राजस्व दिलीप पांडे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससीराय, नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकीय एवं सहायक मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
संभागायुक्त ने  कहा मरीज जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त नही है उनके लिए नियमित रूप से योगाभ्यास की व्यवस्था भी की जाय। कोविड केयर सेंटर में आगंतुको के मनोरंजन हेतु वाइफाई सुविधा, टेलीविजन एवं खेल गतिविधियों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। उिन्होनें कोविड केयर सेंटर में सदैव सकारात्मक माहौल रहे इस हेतु भी पूरा ध्यान दें। मरीजों का सतत रूप से उत्साहवर्धन करते रहने की बात कही।
संभागायुक्त ने आगंतुक उपचाररत मरीजों के खाने पीने की सुविधाओं,परिसर की साफ सफाई अन्य मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मरीज जिनके पास मोबाइल फोन नही हैं उनके परिजनों से चर्चा हेतु कोविड केयर सेंटर में वीडियो कॉल हेतु आवश्यक सुविधा रखने, परिसर में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। जिसपर कलेक्टर ने कहा सभी दिशानिर्देशों में शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...