https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 अगस्त 2020

हिंदुस्तान पावर में सीओओ ने ध्वजारोहण कर कोरोना योद्धाओं के प्रति जताया आभार

अनूपपुर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित परिसर में आयोजित समारोह में कोरोना संक्रमण के नियमो का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने कहा हमारा गौरवशाली राष्ट्र ऐसे विकट समय में स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जब दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। लॉकडाउन की बंदिशों ने हमें आजादी का मतलब समझाया है। हम सोच सकते हैं कि हमारे पुरखों ने कैसी मुसीबतें झेली होंगी। हिंदुस्तान पावर जैसा संस्थान न सिर्फ देश की तरक्की का वाहक है, बल्कि हम कोरोना जैसी चुनौती से निटपने में भी अहम योगदान देना अपना फर्ज समझते हैं। आज कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने का भी दिन है। इस दौरान संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की सलामी दी। कंपनी परिसर को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे चिकित्सा, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष पर और कोरोना योद्धाओं की भूमिका से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...