
यातायात
प्रभारी ने कमान सम्हलते ही यातायात व्यवास्था को दुरूस्त करने अमरकंटक तिराहा,
जेल
बिल्डिंग तथा सांधा के पास चेंकिग अभियान चलाते हुए 22
वाहनो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिनमें 11 दो पहिया
वाहन के चालको द्वारा बिना मास्क पहनने तथा 11 दो पहिया
एवं चार पहिया वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ
यातायात प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ लोगो को मास्क भी वितरण कर उन्हे कोरोना
संक्रमण के बचाव हेतु इसे पहनने की सलाह देने के साथ यातायात नियमों के प्रति भी
जागरूक किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें