https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

खेल मैदान पर अतिक्रमण के अतिक्रमण के विरोध में ग्रमीणो ने हाईवे को जाम कर किया धरना प्रदर्शन



अनूपपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अनूपपुर-कोतमा मार्ग पर ग्राम पसला के पास 27 अगस्त को दर्जनों ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन आरम्भ कर दिया। इसमें महिलाएं व पुरूष दोनों शामिल रहें। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद दोनों दिशाओं से आने वाली वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए खेल मैदान पर बाहरी लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए खेल मैदान पर लोगों ने अतिक्रमण करते हुए झुग्गी झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत वर्ष 2018-19 में नायब तहसीलदार से की गई थी, जो आज भी विचाराधीन है। ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि पर चारो ओर पौधारोपण भी कराया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा बाधा उत्पन्न कर पौधारोपण नहीं करने दिया जा रहा है और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभ्रदता कर मारपीट की धमकी दी जा रही है।
इस सम्बंध में प्रदेश मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भी शिकायत दी जा चुकी है। बावजूद आजतक प्रशासन की ओर से कार्रवाई के लिए कोई नहीं पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों से चर्चा कर कार्रवाई के प्रति आश्वस्त कराया। साथ ही कहा कि मामला तहसील न्यायालय में चल रही है, जल्द ही उसके आदेश आते ही कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर के आश्वासन पर ग्र्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। अपर कलेक्टर ने बताया कि जमीनी मामला है, न्यायालय में मामला चल रहा है। क्षेत्र का निरीक्षण किया है। तहसील न्यायालय से कार्रवाई उपरांत सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...