https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

अयोध्याधाम मंदिर निर्माण के लिए स्वामी हरिहरानंदजी ने सौंपी मां नर्मदा मंदिर की जल व मिट्टी

अनूपपुर/अमरकंटक। अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि पर 5 अगस्त को हो रहे भव्य मंदिर शिलान्यास व भूमिपूजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही मिट्टी, जल सहित अन्य सामग्रियों में अनूपपुर के अमरकंटक से मां नर्मदा के उद्गम कुंड का जल और मंदिर की मिट्टी भी शामिल होगी। मां नर्मदा का जल व मां नर्मदा मंदिर की मिट्टी अयोध्याधाम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सोमवार को  प्रस्थान किया गया। पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जगतजननी मां नर्मदा के उद्गम का जल व मंदिर की मिट्टी को मंदिर के पुजारियों तथा भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विधिवत पूजन कर अयोध्या भेजा है। जहां मंगलवार की शाम 4 बजे अयोध्या में श्रीश्री 108 श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंदजी महाराज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां नर्मदा का जल व मिट्टी राम जन्मभूमि निर्माण कार्य के लिए सौंप दी गई।
ज्ञात हो कि श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र से  श्रीश्री 108 श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंदजी महाराज को मिले आमंत्रण पत्र में कहा गया कि ५ अगस्त को प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमी मंदिर निर्माण प्रारभ्भ किये जाने वाले ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का निवेदन किया है।
इस दौरान राहुल पांडेय, पुजारी सुनील द्विवेदी, उत्तम द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन साहू व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...