https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई आपदा प्रबंधन की जानकारी,दिखाया डेमो



अनूपपुर। जिला चिकित्सालय परिसर में आपदा प्रबंधन टीम द्वारा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें जिला होम गार्ड पदाधिकारी व जवानों ने आपदा के दौरान खुद के बचाव के साथ दूसरे की जान बचाने के दौरान अपनाए जाने वाले विधाओं को बताया। इस दौरान जवानों ने खुद अपदा प्रबधन में शामिल सामग्रियों के माध्यम से डेमो भी किया, ताकि जरूरत के अनुसार विकट परिस्थितियों में इसे आसानी से अपनाया जा सके। जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में सैकड़ों की तादाद में मरीज व परिजन रहते हैं। ऐसी स्थिति में आपदा के दौरान स्टाफों द्वारा किस प्रकार खुद के साथ मरीजों की जान बचाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य स्थान जाने के दौरान किसी व्यक्ति के बाढ़ में फंस जाने या अन्य हादसे के दौरान उसकी जान कैसे सुरक्षित बचाई जा सकती है, इसी को देखते हुए आपदा प्रबंधन द्वारा आज जानकारियां दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...