https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव समर्थन चार विरोध में पड़े 12 मत पड़े


अनूपपुर नगरपालिका बिजुरी में पिछले माहभर से उपाध्यक्ष के खिलाफ असंतुष्ट पार्षदों द्वारा छेड़ी गई अविश्वास प्रस्ताव व पार्षदों के सम्मिलन बुलाने की जंग में 7 अगस्त को सम्मिलन बुलाने की प्रक्रिया पूरी कराई गई। जिसमें अध्यक्ष सहित सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित हुए। पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने सम्मिलन की प्रक्रिया पूरी कराई।
पार्षदो के सम्मिलन में सम्पन्न हुए मतदान प्रक्रिया में अविश्वास 12 मतों से पारित हो गया। उपाध्यक्ष के समर्थन में मात्र ४ मत तथा विरोध में 12 आए पड़े। इसके साथ ही असंतुष्ट पार्षदों की जीत के साथ नपा बिजुरी में उपाध्यक्ष पद आगामी चयन प्रक्रिया तक रिक्त हो गया है। पीठासीन अधिकारी व अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि असंतुष्ट पार्षदों ने उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन बुलाया था। जिसमें प्रस्तावित 7 अगस्त की तारीख में परिषद का सम्मिलन बुलाया गया। पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराकर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसमें शासन को रिपोर्ट भेजकर वहां से प्राप्त आगामी आदेश में उपाध्यक्ष पद के लिए पुन: चयन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। फिलहाल नगरपालिका बिजुरी में असंतुष्ट पार्षदों को जीत हासिल हुई।
विदित हो कि नीलम सचिन जैन ने निर्दलीय से नपा बिजुरी में वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद के रूप में चयनित हुई थी। लेकिन बाद में भाजपा का समर्थन प्राप्त कर लिया था। इनके खिलाफ 27 मई  को बिजुरी के 15 पार्षदों में 12 असंतुष्ट पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच अविश्वास पत्र सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया था कि उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी की कार्यप्रणाली से परिषद सदस्य/ पार्षदगण असंतुष्ट हैं। उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी में अपना विश्वास खो चुकी हैं।
पूर्व में प्रस्तावित तिथि पर टला था प्रक्रिया
उपाध्यक्ष के खिलाफ प्रशासन द्वारा 17 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। लेकिन 17 जुलाई से पूर्व प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए इसमें वर्ग 1 की जगह वर्ग 2 के अधिकारी के पीठासीन अधिकारी बनाए जाने पर त्रुटि बताते हुए सम्मिलन आगामी तिथि तक स्थगित कर दी थी। 
कहां किनके पार्षद
बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत कुल 15 वार्ड है। इनमें सीता राम यादव वार्ड क्रमांक-1 भाजपा, संतोषी सिंह वार्ड क्रमांक 2 निर्दलीय, सहेबिन पनिका वार्ड क्रमांक 3 भाजपा,  सतीश द्विवेदी वार्ड क्रमांक 4 भाजपा, अन्नू देवी रजक वार्ड क्रमांक 5 निर्दलीय, रफअत जावेद अहमद वार्ड क्रमांक 6 बसपा, पिन्टू आशा रजक वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय, संजय कोल वार्ड क्रमांक 8 भाजपा, नीलम सचिन जैन वार्ड क्रमांक 9 निर्दलीय, पूनम केशकुमार चौधरी वार्ड क्रमांक 10 भाजपा, मुकेश जैन वार्ड क्रमांक 11 भाजपा, लक्ष्मी मुकेश शुक्ला वार्ड क्रमांक 12 कांग्रेस, कलावती राम सिंह वार्ड क्रमांक 13 भाजपा,  बीके बंसल वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय, देवकी साहू  वार्ड क्रमांक 15 कांग्रेस समर्थित पार्षद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...