https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

कार बाईक की आमने-सामने की टक्कर में पति की मौत, पत्नि घायल



अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी-वेंकटनगर मार्ग स्थित पडरिया के समीप 28 अगस्त की दोपहर 1 बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार 58 वर्षीय वीरन सिंह मरपच्ची की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय हिरोंदिया बाई मरपच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि वीरन सिंह मरपच्ची अपनी पत्नी हिरोंदिया बाई मरपच्ची के साथ बाइक क्रमांक एमपी 54 एमए 0252 से वीरसिंहपुर पाली उमरिया से ग्राम बीड़ जैतहरी वापसी कर रहे थे, वहीं छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एडब्ल्यू 6912 ने तेजी के साथ सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही बाइक पर सवार दोनों दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया। लेकिन चंद समय बाद वीरन सिंह ने अंतिम सांसे ली। वहीं चिकित्सकों ने महिला हिरोंदिया बाई की भी हालत गम्भीर पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद कार में सवार मौके से भाग निकले। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...