https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 अगस्त 2020

सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए सील



12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि,5 हुए रवाना
अनूपपुर स्वास्थ्य अधिकारी और एक अन्य महिला कर्मी के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय को बुधवार को सेनेटाइज करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कार्यालय के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर संचालित भंडार केन्द्र सहित अन्य को भी सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट कॉलोनी कोतमा मार्ग में भी कोरोना ने दस्तक दी है। जिसमें यहां निवासरत तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमितों की संख्या तीन सौ को पार करते हुए 348 हो गई है।
विदित हो कि स्वास्थ्य अधिकारी की जांच 25 अगस्त को जिला चिकित्सालय के ट्रू नॉट मशीन से किए जाने पर संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद अधिकारी को होम आइसोलेट कर दिया गया। जबकि महिला कर्मी की रिपोर्ट बुधवार को संक्रमित पाई गई। वहीं इंदौर टेस्टिंग लैब से २६ अगस्त की शाम प्राप्त 440 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही जिला अस्पताल के ट्रू नाट मशीन में कोरोना जांच में 3 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। संक्रमितों में 12 पुरूष एवं 3 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 4 संक्रमित 2 पुरूष और 2 महिला बिजुरी, 3 संक्रमित सभी पुरूष जैतहरी, 3 संक्रमित सभी पुरूष कोतमा, 3 संक्रमित 2 पुरूष एवं 1 महिला अनूपपुर, 1 संक्रमित पुरूष बँधवाटोला तथा 1 संक्रमित पुरूष पचख़ुरा निवासी है।
जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 196 है। जबकि 151 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...