https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

बिजुरी निवासी महिला कोरोना संक्रमित,जबलपुर में इलाजरत



कपिलधारा कॉलोनी को बनाया कंटेंमेंट जोन
अनूपपुर। बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 कपिलधारा श्रमिक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला जिसका इलाज वर्तमान में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना के बाद कोतमा एसडीएम ने कपिलधारा कॉलोनी को कंटेंमेंट जोन बनाते हुए एरिया को सील कर दिया है।
एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक सम्पर्क में ६-७ लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। और जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कपिलधारा कॉलरी कर्मचारी की ४५ वर्षीय पत्नी को बुखार आने पर उसे परिजनों ने इलाज के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ ले गए थे। तीन दिनों तक इलाज के बाद भी सुधार नहीं होने पर परिजन डिस्चार्ज कर जबलपुर ले गए। जहां उपचार के दौरान जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला जबलपुर में ही इलाजरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...