फोटो और नाम
न छपने पर मंत्री के सामने बुर्जुग नेता ने खोया आपा,मीडिया
प्रभारियों को कहा पिल्ला
भाजपा के
सेक्टर प्रभारी,सह प्रभारियों की बैठक संपन्न
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश को कमलनाथ के कुशासन से मुक्ति दिलाने वाले अनूपपुर के पूर्व विधायक
एवं मप्र सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश
को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेतृत्व का लाभ फिर से मिलना शुरु हो गया है। प्रदेश
पुन: विकास के मार्ग पर अग्रसर है। विधानसभा उप चुनाव में बिसाहूलाल सिंह प्रदेश
में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा
अनूपपुर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा की सेक्टर प्रभारी,
सह
प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश भाजपा
उपाध्यक्ष चुनाव रामलाल रौतेल, बृजेश गौतम, रामदास
पुरी, सुदामा सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, विधानसभा
निर्वाचन मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, तेजभान सिंह,
रामनारायण
उर्मलिया, चंद्रिका द्विवेदी के साथ अन्य पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
विधानसभा
चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक गतिविधि पूरे वर्ष भर
चलती रहती है। सेक्टर प्रभारी,सह सेक्टर प्रभारियों की घोषणा
कर दी गई है। आगामी 10 सितंबर तक सेक्टर सम्मेलन तथा 25
सितंबर तक बूथ स्तर के सम्मेलन आयोजित किये जाएगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश में
भाजपा सरकार बनाए रखने, कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान- सम्मान बनाए
रखने के लिये अनूपपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिये हमें जमीनी स्तर
पर तन, मन, धन लगाकर एकजुटता से कार्य करना होगा।
जिलाध्यक्ष
बृजेश गौतम ने कहा कि शत् प्रतिशत कार्य करना होगा। चुनाव के लिये मोर्चा प्रभारी
नियुक्त किये गये। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान का अनूपपुर आगमन हो रहा है। जिसकी व्यापक तैयारी की पूर्ण हो चुकी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
फोटो और नाम
न छपने पर मंत्री के सामने बुर्जुग नेता ने खोया आपा,मीडिया
प्रभारियों को कहा पिल्ला
भाजपा
में नेताओं की भाषाई मर्यादा खोने का ताजा
मामला प्रकाश में आया है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार सोमवार को नगर पालिका
अनूपपुर के एक अधेड़ नेता ने मंत्री खाद्य बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष
बृजेश गौतम सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना आपा खोते हुए सोशल
मीडिया प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी को पिल्ला कहते हुए अपशब्दों की बरसात कर
दी।
सोमवार को
विधानसभा अनूपपुर चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा की सेक्टर
प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक की खबर
में सोशल मिडिया सहित स्थानीय पोटलो में लगी जिसे देखकर वह भड़क गये कि मेंरी फोटो
और नाम नही छपा। मंच पर कोने मे बैठे इस नेता की तस्वीर कट गई। इससे उन्हे जिले की
राजनीति में अपना अस्तित्व खतरे में लगने लगा। वो इतना आग बबूला हुए कि सोशल
मीडिया प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी को पिल्ला कहते हुए कल की राजनीति में आए
नव सिखिये कहते हुए अपशब्दों की बौछार कर दी। दुखद,शर्मनाक
बात यह थी कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बचाव में मंत्री, जिलाध्यक्ष
सहित एक भी नेता ने कुछ न कहते हुए दूरी बना ली। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी
आक्रोश है।
इस सम्बध में
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने इसे गलत बताते हुए कहा ऐसा नही है,अभी
मै बैठक में हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें