https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचनाओ पर सभी का होगा विकास- कैबिनेट मंत्री

परासी में नलजल योजना एवं सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। हर वर्ग, हर धर्म, हर तबके के लोगों को चाहे शहरी क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण, विकास कार्य तेज गति से किये जाएँगे। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर घर जल की सुविधा, बिजली, सिंचाई के साधन, आवागमन के उच्च गुणवत्तापूर्ण मार्ग समस्त अधोसंरचनाओ के विकास के लिए कार्य किए जाएँगे। अनूपपुर क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु मैं सदैव प्राथमिकता के साथ प्रयास में लगा रहूँगा। उक्त आशय का विचार मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गुरूवार को भोपाल से अनूपपुर आने पर ग्राम परासी में अपने स्वागत के दौरान कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ग्राम परासी में 2 करोड़ 84 लाख 74 हजार एवं 99 लाख 46 हजार लागत से जमुना-परासी-धुरवासिन मार्ग एवं आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन किया।
मंत्री ने कहा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं, सिंचाई के साधन की उपलब्धता, जल प्रदाय व्यवस्था हेतु करोड़ों के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। जिनमे शीघ्र कार्य प्रारम्भ होंगे। जिसमें धनपुरी एवं चोलना जलाशय हेतु बजट स्वीकृति हो चुकी है, जिससे स्थानीय जनो को सिंचाई के साधन प्राप्त होंगी। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार हेतु शीघ्र ही 10 उप स्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण कार्य चालू होगा। प्रदेश के साथ साथ अनूपपुर के स्थानीय जनो की समस्याओं के निराकरण हेतु मैं पूरी तत्परता से लगा हूँ।
कोरोना से बचाव व सुरक्षा उपायों को अपनाने की दी समझाइश
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नही हुआ है, कोरोना से लड़ाई का प्रयास जारी है। समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करें। सार्वजनिक स्थलों में जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें एवं नियमित रूप से साबुन से हाथ साफ करते रहें अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करें। कोरोना से लड़ाई हेतु योद्धा बनकर सहयोग करें।
कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे ने बताया कि आवर्धन नल जल योजना अंतर्गत ग्राम परासी में जो घर छूट गए थे उन सभी को आवर्धन नल जल प्रदाय योजना में शामिल किया गया है, परासी के हर घर में 6 माह के अंदर जल पहुँचेगा। जिले के हर नागरिक के घर तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल पहुँचाने हेतु अनवरत रूप से कार्य जारी है। शासन की मंशानुसार 2024 तक जिले के हर घर में नल जल सुविधा होगी। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल मिश्रा ने बताया कि जमुना परासी धुरवासिन मार्ग लम्बाई 7 किमी का कार्य 9 माह की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। मार्ग की फार्मेशन विड्थ 3.75 मीटर एवं कुल चौड़ाई 7.5 मीटर रहेगी।
कार्यक्रम में  कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी, नगरपरिषद पसान पूर्वअध्यक्ष रामअवध सिंह, ग्राम पंचायत परासी सरपंच वीरेंद्र सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी,आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...