अनूपपुर में
फिट अभियोजन-ग्रीन अभियोजन अभियान की शुरू
अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति
जागरूकता बढ़ानें के लिए संचालक मप्र.अभियोजन ने फिट एण्ड फास्ट अभियोजन एवं क्लीन
एण्ड ग्रीन अभियान को शुराम्भ किया है। जिसमें विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं
कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं।
इससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी
दिनचर्या में योग, व्यायाम एवं मेडिटेशन को शामिल किया जा
रहा है दूसरी तरफ पर्यावरण को ग्रीन एवं क्लीन करने के लिए भी सतत एवं प्रभावी
प्रयास किए जा रहें हैं।
बुधवार को मीडिया
प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि माह जुलाई,अगस्त में
संचालक अभियोजन ने दो नवाचारी अभियान की शुरूआत की है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता
को देखते हुए कार्यालयों में ई-मेल एवं पेपरलेस वर्किग को बढ़ावा दिया गया और कार्यालय
एवं अपने निवास स्थान के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण
कार्यक्रमों की शुरूआत करने एवं आम-नागरिकों को भी इसमें जोड़े जाने के निर्देश
दिये है। कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल-डिस्टेशिंग एवं मानक
सुरक्षा के नियमों को बताते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक
उपाय बतायें गए।
पर्यावरण एवं
स्वास्थ्य के साथ भी हो न्याय
प्रभारी
अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान परिवेश के व्यस्त दौर में
व्यक्ति पर्यावरण एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को खोता जा रहा है,
जिसका
परिणाम कोरोना जैसी महामारी के रूप में व्यापक स्तर पर दिखाई दे रहा है। संचालक
पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पर्यावरण एवं मानव संसाधन के न्यायहित में इन कार्यक्रमों
की शुरूआत की गई है जो कि एक सफल जीवन की आधारशिला भी है। जिला स्तर पर व्हाटसअप
समूह बनाते हुए फिजिकल एक्टिविटी के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ उत्साहवर्धन
भी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें